Introduction

हिंदी

‘शशिकोश’ वेबसाइट डॉ शशिशेखर नैथानी की जन्म शताब्दी पर उन्हें सादर समर्पित है। हमारी कोशिश रहेगी कि इस वेबसाइट के माध्यम से हिंदी सीखने वालों को ऐसी पाठ्य सामग्री मिल सके जिसमें ग़लतियाँ ना हों, शुद्ध व सरल हिन्दी भाषा का सही प्रयोग हो रहा हो। डॉ नैथानी ने आजीवन शुद्ध और सरल हिंदी भाषा को सीखने-सिखाने और प्रचलित करने पर ज़ोर दिया। इस वेबसाइट में हम प्रारंभिक हिन्दी सिखाने के साथ-साथ पढ़ने के लिए लेख, सुनने के लिए रिकॉर्डिंग्स और वीडियो क्लिप्स भी शामिल करेंगे।
डॉ नैथानी हमेशा इस बात पर ध्यान देते थे कि बच्चे का नाम अर्थपूर्ण हो। उनके अपने हर बच्चे और नाती-पोतों के नाम अर्थपूर्ण हैं। कई लोग ख़ुद अपने बच्चों का नाम रखने के लिए डॉ नैथानी से सुझाव लेते थे। इसलिए हमने सोचा कि इस वेबसाइट का पहला भाग संस्कृत से उपजे अच्छे, अर्थपूर्ण नामों का होना चाहिए। लेकिन इस काम में इतना ज़्यादा वक़्त लगेगा इसका अंदाज़ा नहीं था। हम यहाँ और नाम जोड़ते रहेंगे, इस भाग को अपडेट करते रहेंगे। फ़िलहाल पहले स्वर ‘अ’ से शुरू होनेवाले नामों की एक सूची प्रस्तुत है।
भारत में हमेशा से ये प्रथा रही है कि कई नामों का अर्थ विष्णु, शिव, ब्रह्मा, पार्वती, दुर्गा, देवी या ईश्वर होता है, कई लोग अपने बच्चों के यही नाम रखते हैं। ऐसे नाम भी इस सूची में शामिल हैं।
व्याकरण की दृष्टि से देखा जाए, तो पहले अधिकतर नाम संज्ञा रूप में होते थे। मगर विशेषण भी बिलकुल बढ़िया रहेंगे। अधिकतर विशेषण पुल्लिंग और स्त्रीलिंग दोनों में उपयोगी हैं।
आजकल माता-पिता अनोखे, अनसुने, नए नाम रखने की होड़ में अक्सर सिर्फ़ ऑनलाइन कहीं पर किसी का बताया कोई नाम अपने बच्चों को दे देते हैं – बिना सही और मूल अर्थ जाने। इसलिए हम ऐसे शब्द भी शामिल कर रहे हैं जिनका सकारात्मक अर्थ है – बजाय ऐसे शब्दों के जो अर्थहीन हैं या जिनका बहुत ही नकारात्मक अर्थ है (ऐसा जो कोई अपने बच्चे को बुलाना नहीं चाहेगा – अगर सही अर्थ पता हो तो)।
इसके लिए हमने उस शब्दकोश की मदद ली है जिस पर ख़ुद डॉ नैथानी भरोसा करते थे और अपने सभी बच्चों को भी बताते थे कि किस तरह इस शब्दकोश में मूल रूप और व्याकरण के साथ सही जानकारी दी गई है। ये शब्दकोश है “संस्कृत शब्दार्थ-कौस्तुभ”- संपादक : चतुर्वेदी द्वारकाप्रसाद शर्मा और पंडित तारिणीश झा, प्रकाशक – रामनारायणलाल बेनीप्रसाद इलाहाबाद, १९७३
हम आशा करते हैं कि हमारी ये छोटी-सी कोशिश आपके काम आ सकेगी।

English
The website Shashikosh is a tribute to Dr. Shashishekhar Naithani on his centenary year. Since he dedicated his life to learning, teaching and popularizing Hindi language, this website aims to provide dependable, spell-checked content for Hindi learners. This would include text matter, audio recordings and video files.
Dr. Naithani was very particular about having meaningful names. Each of his own children and grandchildren has a meaningful name and many people used to consult him while naming their own children. We therefore thought of dedicating a section of this website with meaningful Indian names of Sanskrit origin. However, this task is taking much longer than anticipated, so we will keep updating this list. To begin with, here is a list of names starting with the first svara ‘अ’, the first vowel.
Traditionally in India, there are many names that mean Vishnu, Shiv, Brahma, Parvati, Durga, Devi or Eeshvar and many people have named their children the same. These names are also included in this list.
Grammatically speaking, traditionally names used to be nouns. But an adjective would work well too. Most adjectives can be used for male as well as female forms.
Nowadays parents want unusual names and often check the meanings online without verifying the authenticity of the same. Therefore we are also including a list of words that have a positive meaning – rather than random words that are either meaningless or have negative connotations (something that one would never really like to call his/ her child).
For this, we have referred to one of the old dictionaries that Dr. Naithani often referred to due to its dependable content. He also encouraged his children to refer to the same. This dictionary is titled Sanskrit Shabdarth-Kaustubh compiled by Chaturvedi Dvarkaprasad Sharma and Pandit Taarineesh Jha, Published by Ramnarayanlal Beniprasad Publishers Ilahabad (1973)
We sincerely hope this little effort would be useful to you and your loved ones.